प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज NIT राउरकेला में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे. आज 55 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 125 हो गया. इनमें 64 स्टूडेंट्स और 61 प्रोफेसर और उनके परिवार वाले शामिल हैं. कॉलेज के डायरेक्टर एस पाणिग्रही खुद भी संक्रमित हैं.
बताते चलें कि हाल ही में एनआईटी ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कैम्प्स बुलाया था. इसके अलावे कई प्रोफ़ेसर व स्टाफ ठंड को छुट्टियों के बाद जनवरी के पहले हफ्ते कॉलेज पहुंचे थे. विद्यार्थियों के लिए नेगेटिव RTPCR अनिवार्य था मगर स्टाफ पर ऐसी कोई पाबंदी नही थी.
बढ़ते मामलों के बीच कॉलेज ने अब तक कैम्प्स के विद्यार्थियों को वापस घर जाने का आदेश नही दिया है. ऐसे में संक्रमण के और ज्यादा बढ़ने और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के संक्रमित होने की संभावना है