एनआईटी राउरकेला ,ओडिशा में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. सुबह तक 3 विद्यार्थियों संक्रमित पाए गए थे जिनमें एक छात्रा और दो छात्र शामिल थे. शाम होते होते एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया.
NIT की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार 7 नए संक्रमितों में कॉलेज के कई स्टाफ और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं.
ज्ञात हो , एनआईटी राउरकेला की ओर से हाल ही में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कैम्प्स वापस बुलाया गया है.चूंकि संस्थान ने ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों सुविधा दी थी तो कई बच्चे आये और कई नही आये.
बढ़ते संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है और यह देखने वाली बात है कि कॉलेज अब आगे क्या कदम उठाता है. पिछली बार संक्रमण की रफ्तार तेज होने पर इन्हें घर वापस भेज दिया गया था.