सहरसा में पप्पू देव की पुलिस कस्टडी में हुई मौत सामान्य मौत नहीं थी. पप्पू देव का पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. पप्पू देव के सिर पर गंभीर चोट के कारण ब्रेन के अंदर की नसें फट गयी जिसके कारण ह्रदय गति रुक गयी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बताती है कि पूरे शरीर पर जख्म के 40 गंभीर निशान थे. सारे के सारे निशान किसी कठोर औऱ भोथरा (हार्ड एंड ब्लंट) वस्तु से मारे जाने के कारण बने थे।
पोस्टमांर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि पप्पू देव की मौत का कारण सामान्य हार्ट अटैक नहीं है. पप्पू देव के ब्रेन की नस फट जाने के कारण सिर में पूरा खून जमा(ब्लड क्लॉट) हो गया था, इसके कारण हार्ट औऱ सांस दोनों रुक गयी और पप्पू देव की मौत हो गयी। मेडिकल टर्म में डॉक्टरों की टीम ने लिखा है-‘ब्रेन में हेमाटोमा के कारण कार्डियो रेसपिटरी सिस्टम फेल हो गया था जिसके कारण मौत हुई’
शरीर पर चोट के 30 निशान
पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम की रिपोर्ट में पप्पू देव के शरीर पर चोट के 30 निशान का जिक्र किया गया है. सब के सब किसी कठोर औऱ भोथरे वस्तु से मारे जाने के निशान हैं. लगभग सारी चोट गहरी औऱ गंभीर है. देखिये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किन चोट का जिक्र किया गया है.
1. बायें ललाट के उपर चोट का गहरा निशान
2. दायीं आंख के नीचे चोट का गहरा निशान
3. दायें हाथ पर वी आकार में चोट का निशान
4. बायें हाथ के अंगूठे का नाखून खींचने के कारण जख्म
5. दायीं जांघ पर चोट के पांच-पांच इंच के दो गहरे निशान
6. दायें घुटने पर जख्म के गहरे निशान
7. दायीं जांघ के निचले हिस्से पर चोट का 5 इंच का निशान
8. दायीं जांघ पर इस चोट के ठीक नीचे फिर एक चोट का निशान
9. दायें पैर पर चोट के तीन निशान
10. दायें पैर के निचले हिस्से में चोट के चार निशान
11. दायें पैर के लोअर एंटेनियर पर जख्म
12. बायें पैर के एंटेनियर पर जख्म के निशान
13. बायें पैर के उपरी हिस्से पर चोट के निशान
14. बायीं जांच पर चोट का निशान
15. बायें घुटने पर चोट के निशान
16. बायें घुटने के नीचे जख्म का निशान
17. बायीं जांघ के निचले हिस्से में चोट का निशान
18. बायीं जांघ के बीच में चोट का निशान
19. बायीं रिंग फिंगर के नाखून पर चोट का निशान
20. बायें हाथ की तर्जनी अंगुली (index figure) पर चोट के साथ अंगुली के भीतर खून का जमा होना
21. बायीं कलाई पर चोट का निशान
22. बायें हाथ की कोहनी के उपर चोट का निशान
23. बायीं कोहनी पर चोट का एक औऱ निशान
24.बायीं बांह पर गंभीर चोट का निशान
25.बायें हाथ के बीच में चोट का निशान
26. बायें कंधे के पास जख्म का निशान
27.बायें कुल्हे पर जख्म के निशान
28. गुदा के बायें निचले हिस्से पर चोट के निशान
29. गुदा के दाहिने हिस्से पर भी जख्म के निशान
30.बायें कुल्हे के पास जख्म के तीन निशान
मेडिकल रिपोर्ट बताती है कि पप्पू देव के शरीर पर जख्म के लगभग चालीस निशान थे और डाक्टरों के मुताबिक सारे निशान भोथरे औऱ कठोर वस्तु से मारे जाने के कारण बने. मेडिकल रिपोर्ट में लाठी या बंदूक-पिस्तौल का जिक्र तो नहीं किया गया है लेकिन जिस हार्ड एंड ब्लंट सब्सटांस से जख्म होने का जिक्र किया जा रहा है वह लाठी या रायफल-बंदूक का बट हो सकता है.
मेडिकल रिपोर्ट ने ये साबित कर दिया है कि पप्पू देव की मौत की जो कहानी सहरसा पुलिस बता रही थी वहां गलत थी. पप्पू देव की मौत सामान्य मौत नहीं थी बल्कि बर्बर पिटाई के कारण हुई मौत थी. हम आपको बता दें कि सहरसा में पिछले 18 दिसंबर को पुलिस हिरासत में पप्पू देव की मौत हो गयी थी।
एसपी के प्रेस बयान में कहा गया था कि छापेमारी के बाद पप्पू देव ने दीवाल फांदकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया था. पुलिस हिरासत में छाती में दर्द की शिकायत करने पर देर रात करीब दो बजे सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया था. उसे सहरसा से डीएमसीएच ले जाने की तैयारी के क्रम में मौत हो गई थी।